लौंग के फायदे बहुत सारे है चाहे उलटी की समस्या हो या हल्का बुखार हो जुखाम हो या हो नजला या हो सिर दर्द सभी में लौंग फायेदेमंद होती है ।
लौंग का इस्तेमाल अलग-अलग रोगों में कैसे करें।
लौंग के फायदे अफारा में
लौंग के चूर्ण में सेंधा नमक मिलाकर रख ले आधा ग्राम गर्म जल के साथ सेवन करें और लौंग को पीसकर पेट पर लेप करने से जो अफारे की समस्या है वह दूर हो जाती है।
गर्भवती महिलाओं की उल्टियां
इस अवस्था में लौंग मिश्री मिलाकर सेवन करने से उल्टियां बंद हो जाती है।
हल्का बुखार
लौंग का चूर्ण 2 रत्ती की मात्रा में दिन में 3 बार गर्म जल से सेवन करना चाहिए ऐसा करने से बुखार में काफी आराम हो जाता है।
जुखाम और नजले में इसका प्रयोग
लौंग का तेल मिश्री मिलाकर सेवन करने से जुखाम और नजले में काफी अधिक लाभ मिलता है फायदा होता है।
सूखी खांसी या कफ वाली खांसी में लौंग का फायदा
खांसी के मरीज को लौंग गर्म करके मुंह में रखकर चूसने से जल्दी ही लाभ मिलता है।
दांतो के दर्द में लौंग का फायदा
यदि दांतो में दर्द हो साधारण हो या भयंकर आप लौंग डालकर उबले हुए गर्म पानी से कुल्ला करें और लौंग को दांतो में दबा लेने से दातों का दर्द ठीक हो जाता है यदि दांतों में कीड़े पड़ जाए तो कीड़े पड़ जाने के कारण खोखलापन हो गया हो तो लौंग के तेल का फ़ोहा खोड के अंदर भर देने से आराम मिलता है।
सिर दर्द में लौंग का फायदा
लौंग को पानी में घिसकर कनपटी पर लेप करने से सिर के दर्द में लाभ मिलता है सिर की पीड़ा शांत हो जाती है।
दोस्तों आपने एक छोटी सी लौंग के अनेकों फायदे इस लेख में पढ़े हैं जाने हैं आपको अच्छा लगा तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर देना ताकि हमारी मेहनत सफल हो सके ।
- पपीता खाने के फायदे
- गन्ने के जूस के फायदे
- रोटी बनाइए मिट्टी के तवे पर और देखिए फिर इसके चौकाने वाले फायदे
नमस्ते जय श्री राम फिर मिलते हैं किसी और बढ़िया लेख के साथ ।
clove health benefits in hindi,Clove Benefits in Hindi,लौंग के फायदे और घरेलु नुस्खे,raat me long khane ke fayde,long khane ke fayde aur nuksan